सेना में भर्ती होने आए युवाओं के लिए निःशुल्क रहने और खाने की व्यवस्था कर रही है घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी
पिथौरागढ़ l जिले में चल रही सेना भर्ती में आए जवानों को रहने और खाने में खासी दिक्कत आ रही है। इसे देखते हुए घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा बस्ते, पिथौरागढ़ में 300 से अधिक युवाओं के रहने की एक हॉल में निःशुल्क व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही द स्कॉलर्स एकेडमी विद्यालय द्वारा सभी युवाओं के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है। आज 250 से अधिक युवा ने अपनी रात संस्था के द्वारा तैयार किए गए हॉल में गुजारी वहीं 300 से अधिक लोगों ने निःशुल्क भोजन भी किया। विद्यालय की अध्यापिकाओं द्वारा खाना बनाया और बाहर से आए युवाओं को खिलाया जा रहा है। यह सुविधा 22 तारीख तक लगातार दी जाएगी। संस्था की तरफ से गिरीश चंद्र रहने की सुविधा संभाल रहे हैं और विद्यालय की ओर से अनीता कापड़ी द्वारा खाने की व्यवस्था देखी जा रही है। पूरा विद्यालय परिवार मिलकर इन युवाओं को खाना खिलने में लगा है।
संस्था अध्यक्ष ने बताया कि बाहर से आए युवा खाने और रहने की समस्या से गुजर रहे हैं। सरकार द्वारा व्यवस्था की गई है पर आबादी बहुत होने के कारण आम आदमी को भी आगे आना होगा, उन्होंने कहा कि अतिथि देवो भव की भावना से हमें इन सबके लिए जरूर सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कल से 500 से 1000 लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की जाएगी। अभी एक टाइम दिन में खाना परोसा जा रहा है, कल से 2 वक्त का लंगर युवाओं के लिए लगाया जाएगा। उन्होंने आम जनमानस से भी आगे आकर सहयोग करने की अपील की। लंगर में रिया, लक्ष्मी, मंजू, कॉर्डिनेटर जग ज्योति जोशी , रवि बोहरा आदि सहयोग कर रहे हैं।