पंजाब के पर्यटक की नैनीताल में हार्ट अटैक से मौत-पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव
Advertisement
नैनीताल। पंजाब से नैनीताल घूमने आए पर्यटक की मंगलवार को सुबह हार्टअटक से मौत हो गई। सीने में दर्द उठा तो परिजन उसे लेकर आनन-फानन में बीडी पांडे अस्पताल भागे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर बाडी परिजनों को सौंप दी। मृतक की उम्र 72 वर्ष बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार पंजाब पटियाला निवासी 72 वर्षीय नैन प्रताप नवरिया अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने आए थे।
उन लोगों ने एक होटल बुक करवाया। सुबह करीब साढ़े दस बजे अचानक से नैन प्रताप की तबीयत खराब होने लगी। परिजन तत्काल उन्हें बीडी पांडे अस्पताल लेकर आए जहां इमरजेंसी में बैठे डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसओ रमेश वोहरा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया ।
Advertisement
Advertisement