स्वजल विभाग द्वारा विकासखंड को आवंटित कूड़ा वाहन नही पहुंच सका टचिंग ग्राउंड —डॉo हरीश सिंह बिष्ट



नैनीताल l विकास खण्ड भीमताल को स्वजल विभाग द्वारा आवंटित कूड़ा वाहन ब्लॉक के टचिंग ग्राउंड सलडी नही पहुंच पाया। ब्लॉक द्वारा कूड़ा निस्तारण हेतु सलडी टचिंग ग्राउंड बनाया गया है। स्वजल द्वारा आवंटित कूड़ा वाहन कूड़ा लेकर सलडी टचिंग ग्राउंड में चढ़ नही पाया ग्रामीणों व अन्य की मदद से वाहन को धक्का व अन्य गाड़ी से खींचकर लाया गया। प्रमुख ने नए पहाड़ी मानकों के अनुरूप भौगोलिक स्थिति के अनुसार चलने वाले वाहन की माग की है। ताकि समय पर कूड़ा निस्तारण हो सके जनसंवाद में पेंशन, पेयजल, सड़क, सिंचाई , राशन कार्ड सम्बन्धित,मनरेगा सहित अन्य समस्याएं रही। प्रमुख ने कहा जल्द ही सलडी अमृत सरोवर का सौंदर्य करण किया जायेगा। पर्यटन को बड़ावा मिलने के साथ ही ग्राम पंचायत की आय बढ़ेगी। अल्चोना में फील्ड का कार्य निर्माद्धीन हैं युवाओं को अपनी प्रतिभाओं को दिखाने के लिए एक बेहतर खेल का मैदान मिलेगा। इस दौरान ग्राम प्रधान लता पलड़िया, लक्ष्मण गंगोला, विपिन जंतवाल,कमल गोस्वामी,राकेश ब्रजवासी, सुरेन्द्र सूर्या,नवीन पलड़िया, धर्मेंद्र शर्मा, लक्ष्मी दत्त, नवीन क्वीरा , दुर्गा दत्त पलड़िया, बीडीओ के एन शर्मा, महेश्वर सिंह अधिकारी, कैलाश गोस्वामी,खाद्य विद्या पांडे सहित जनप्रतिनिधी, ग्रामीण विभागीय अधिकारी मौजूद रहे

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement