कोतवाली में की पीस कमेटी की बैठक, सीओ ने सौहार्दपूर्ण रूप से त्योहार मनाने की अपील

नैनीताल। नैनीताल में होली व रमजान त्योहार को मनाने को लेकर आयोजित बैठक में पुलिस ने शांति कमेटी के साथ बैठक की। इस दौरान लोगों ने पुलिस से त्योहार में नशेड़ी व हुड़दंगियों को रोकने की अपील की। बुधवार को एसपी डॉ जगदीश चन्द्र व सीओ महेश जोशी ने शांति कमेटी के साथ बैठक की। बैठक में होली व रमजान को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने पर चर्चा की गई। इस दौरान व्यपार मंडल महामंत्री त्रिभुवन फ़र्त्याल ने होली के दौरान हुड़दंगियों पर लगाम कसने की बात कही। साथ यातायात व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की। ताकि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना या विवाद न हो। इस दौरान एसपी यातायात व अपराध डॉ. जगदीश चन्द्र ने कहा कि होली के दौरान अराजक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। उन्होंने सभी से एक दूसरे का सहयोग करते हुए त्योहार मनाने की मांग की। साथ ही कोई भी घटना होने पर 112 में सूचना देने की बात कही। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी, महामंत्री त्रिभुवन फ़र्त्याल, राजेश वर्मा, भारती कैड़ा, नाज़िम बक्स, सेलेन्द्र मेलकानी, एसओ रमेश बोरा, एसएसआई दीपक बिष्ट, एसआई दीपक कार्की, एसआई श्याम बोरा, एसआई बबिता समेत अन्य मौजूद रहे।

Advertisement