पर्यटक आवास गृह डीडीहाट में आदि कैलाश यात्रा नवे दल की वापसी पर कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने माला पहनाकर व जूस पिलाकर यात्रियों का स्वागत किया
डीडीहाट l पर्यटक आवास गृह डीडीहाट में आदि कैलाश यात्रा नवे दल की वापसी पर कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने माला पहनाकर व जूस पिलाकर यात्रियों का स्वागत किया। यात्रियों ने दिनेश गुरु रानी की पहल एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पर्यटक आवास गृह परिसर में पौधारोपण किया। यात्रियों ने कहा कि उन्होंने पिथौरागढ़ पर्यटक आवास गृह में जो दिनेश गुरु रानी द्वारा शपथ दिलाई गई थी उसी के क्रम में उनके द्वारा कालापानी, नाभीढांग व जौलिगकौग में पौधारोपण किया। और वहां से कूड़ा भी इकट्ठा कर धारचूला लाकर उसका निस्तारण किया । यात्रियों ने कहा कि दिनेश गुरुरानी की पहल का वह स्वागत करते हैं। और उन्होंने कहा कि वह अब घर पहुंच कर भी पौधारोपण करेंगे। यात्रियों ने कहा कि हर दल के यात्रियों को इस मूहिम से जुड़ना चाहिए । यात्रियों ने निगम द्वारा दी गई व्यवस्थाओं की सराहना की। इधर दिनेश गुरु रानी ने कहा कि उनकी हिमालय बचाओ मुहिम जारी रहेगी। यात्री दल में 9 महिला व 9 पुरुष शामिल हैं यात्री दल दिन का भोजन ग्रहण करने के बाद रात्रि विश्राम हेतु चौकोड़ी रवाना हो गया। यात्री दल में कोऑर्डिनेटर राजेंद्र सिंह है।