पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में आदि कैलाश यात्रा 29 वें दल के पहुंचने पर कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने स्वागत किया

नैनीताल l पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में आदि कैलाश यात्रा 29 वें दल के पहुंचने पर कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने स्वागत किया। यात्रियों ने शहीद स्मारक में एक दिया शहीदों के नाम के तहत दीप जलाकर शहीदों को नमन किया । प्रबंधक दिनेश गुरु रानी द्वारा यात्रियों को हिमालय बचाओ अभियान से जोड़ते हुए हिमालय बचाओ शपथ दिलाई व शपथ रजिस्टर भरवाया भरवाया । यात्रियों ने मानसरोवर यात्री वाटिका में पौधारोपण किया। यात्रियों को हिमालय बचाओ अभियान के तहत उच्च हिमालय क्षेत्र में स्थित कालापानी मंदिर परिसर व जॉलिगकोंग में पौधारोपण हेतु पौधे दिए गए यात्रियों ने दिनेश गुरु रानी द्वारा की जा रही पर्यावरण संरक्षण की मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि वह यात्रा मार्ग में पड़े हुए कूड़े को इकट्ठा कर लाकर धारचूला में उसका निस्तारण करेंगे। साथ ही पौधा रोपण भी करेंगे। वह यात्रा पूरी करने के उपरांत अपनी जन्मभूमि कर्मभूमि में भी एक पौधा अवश्य लगाएंगे। यात्रा दल का स्वागत करने वालों में कोऑर्डिनेटर त्रिलोक बिस्ट कन्नू पदम सिंह वेद प्रकाश हर सिंह शेर सिंह दीपक नरेंद्र सौरभ कोलिया महेश कुमार शामिल रहे।