निगम कर्मचारियों का आंदोलन 189वा दिन भी जारी रहा

पौधारोपण आंदोलन एक नजीर बन रहा है। ऐसा आंदोलन जो राज्य क्या देश में भी कर्मचारी संगठनों द्वारा अपनी मांग को मनाने के लिए नहीं किया गया होगा। जो आंदोलन एक रिकॉर्ड बनने जा रहा है जिसमें प्रतिदिन कर्मचारी पौधारोपण करते है व पौधों का भी संरक्षण कर रहे हैं। जहां आंदोलन का मतलब धरना प्रदर्शन बन्द चक्का जाम होता है वहां राज्य में आंदोलन का मतलब प्रकृति की सेवा करना है। और अपनी मांग को शासन तक पहुंचना है। पौधारोपण आंदोलन की सबसे बड़ी विशेषता यह है की कर्मचारी अपने दैनिक कार्य करते हैं जिससे जनता व पर्यटकों को कोई परेशानी नहीं होती है वहीं दैनिक कार्यों के साथ-साथ अपनी मांग को शासन तक पहुंचाने के लिए पौधारोपण व स्वच्छता कार्यक्रम चलाते हैं। संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा दोनों निगमों में विगत कई वर्षों से दैनिक वेतन, संविदा, समान कार्य का समान वेतन में कार्य कर रहे कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर 3 जुलाई 2024 से वर्तमान तिथि तक पौधारोपण के माध्यम से आंदोलन किया जा रहा है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी ने कहा कि 3 जुलाई से निगम मुख्यालय नैनीताल व देहरादून में नियमितीकरण व अन्य मांगों को लेकर महासंघ द्वारा अनूठा पौधा रोपण आंदोलन शुरू किया गया जिसमें शुरुआती दौर में कुमाऊं वह गढ़वाल मंडल विकास निगम की समस्त इकाइयों के परिसर व विभिन्न स्थलों मैं पौधारोपण के साथ-साथ स्वच्छता आंदोलन भी चलाया गया। निगम स्तर पर वार्ताएं हुई संविदा कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया गया । शासन स्तर पर भी मुख्यमंत्री द्वारा भी नियमितीकरण का प्रस्ताव कैबिनेट में पारित किया गया। जिसके लिए महासंघ द्वारा उनका आभार प्रकट किया गया। लेकिन नियमावली अभी तक नहीं निकाली गई ।महासंघ द्वारा पौधारोपण स्वच्छता अभियान चलाया गया वमाननीय मंत्रीगण जनप्रतिनिधियों उच्च अधिकारियों व विभिन्न माध्यमों से पौधा व ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री तक अपनी गुहार लगाई गई । शासन स्तर पर कोई वार्ता नहीं हुई जिससे निगम के कर्मचारी आक्रोशित हैं ।उन्होंने कहा कि आंदोलन लगातार जारी है और अभी तक 35000 से ज्यादा पौधों का रोपण किया जा चुका है ।जहां सारे निगम में कर्मचारी अपने कार्य कर रहे हैं वहीं अब पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ के कर्मचारी अपने कार्य के साथ पौधा रोपण कर रहे हैं इसमें निगम की इकाइयों के अलावा गुरना देवी मंदिर परिसर, धूसाखान शिव मंदिर परिसर, मां उल्का देवी परिसर मानसरोवर यात्री वाटिका, हिंगला देवी परिसर, खिरचना देवी मंदिर परिसर , सीराकोट मंदिर परिसर व अन्य स्थल भीशामिल है।उन्होंने कहा कि अब पर्यटकों को भी पौधारोपण आंदोलन से जोड़ते हुए उनके माध्यम से पौधा रोपण कराया जा रहा है। आंदोलन का 189 वा दिन है इस आंदोलन की खास बात यह है कि इससे जनता में एक अच्छा संदेश जा रहा है वहीं पर्यटक भी इस आंदोलन की सराहना करते हुए एक अच्छा मैसेज यहां से ले जा रहे हैं। सरकार को चाहिए कि वह दोनों निगमों में कार्यरत कर्मचारियों की नियमितीकरण नियमावली शीघ्र जारी करते हुए नियमितीकरण प्रक्रिया प्रारंभ करें। और अभिलंब शासनस्तर पर वार्ता लगाएं । नियमितीकरण नियमावली जारी न होने के कारण कई कर्मचारी नियमितीकरण का लाभ लेने से पूर्व सेवानिवृत हो रहे हैं। आज के पौधारोपण कार्यक्रम में हर सिंह शेर सिंह पदम सिंह वेद प्रकाश नरेंद्र थापा दीपक राजेंद्र हंसी सौरभ खोलिया महेश कुमार विजय बोरा शोभाराम सहित निगम कर्मी उपस्थित रहे संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा कई वर्षों से अपनी मांगों को मनाने के लिए पौधारोपण के कार्यक्रम किए जाते रहे हैं।

Advertisement