पुलिस के वाहन को मारी टक्कर युवक हुआ चोटिल बाइक के हुए ब्रेक फेल
नैनीताल । शहर के मल्लीताल शेरवानी क्षेत्र के समीप पुलिस के वाहन से टकराई युवक की बाइक जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह शेरवानी के समीप बाइक के ब्रेक फेल होने से युवक ने खुद को बचाने के लिए पुलिस के वाहन में टक्कर मार दी जिसके चलते युवक की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई साथ ही पुलिस के वाहन को भी भारी नुकसान पहुंचा है
बता दे की पंगुट क्षेत्र के रहने वाले गिरीश और केशव बरात में शामिल होने हल्द्वानी की ओर जा रहे थे तभी शेरवानी साईं बाबा मंदिर के समीप बाइक के ब्रेक फेल होने से युवक पुलिस के वाहन से टकरा गया जिसके चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया क्षेत्र के लोगों द्वारा किसी तरह दोनों युवक को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया ।
डॉ एसएस धुलिया ने बताया की गिरिश गिरीश को प्राथमिक उपचार देने के बाद सिटी स्कैन के लिए हाय सेंटर भिजवा दिया गया है।
Advertisement








Advertisement