CORMORANTS -कारमोरैन्ट। रामनगर कोसी बैराज प्रवासी पक्षियों से गुलजार।आलेख – छाया. बृजमोहन जोशी.



नैनीताल l कारमोरैन्ट मध्यम से बड़े पक्षी होते हैं। अधिकांश प्रजापति के पंख गहरे रंग के होते हैं।चौच लम्बी पतली एवं घुमावदार होती है।पंजे झालीदार होते हैं। प्रिय भोजन मछली होता है। ये बहुत अच्छे गोताखोर होते हैं।ये पक्षी समुंद्री होकर समुद्र के किनारे जीवन व्यतीत करता है। ये पक्षी पिछले कई सालों से नैनीताल सरोवर में जाड़ों के मौसम में दक्षिण से विस्थापित होके भोजन की तलाश में आते हैं । यहां की जलवायु इस प्रवासी पक्षी के अनुकूल है और भविष्य में यह यहां बहुतायत संख्या में आयेंगे। किन्तु भोजन की कमी के कारण किंग फिशर,हेरौन,चील, आदि इस सरोवर में छोटी मछलियों के न होने के कारण नहीं दिखलाई देते हैं। कूड़ा निस्तारण हल्द्वानी हो जाने के बाद स्ट्रैपी ईगल भी अब नजर नहीं आते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस ने मल्लीताल कोतवाली में दर्ज अभियोग में वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement