कॉप्स इलेवन और ओएचडब्लू ने अपने अपने मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया
नैनीताल l डीएसए मैदान नैनीताल में आयोजित स्व एन के आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप में आज प्रतियोगिता के दो नॉकआउट मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला एमसीसी और ओएचडब्लू के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमसीसी ने 17.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 100 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ओएचडब्लू की टीम ने 14.5 ओवर में 6 विकेट से मैच में जीत दर्ज की।
दूसरा मुकाबला केयूआरसी और कॉप्स इलेवन के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केयूआरसी की टीम ने 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 85 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कॉप्स इलेवन की टीम ने 9.3 ओवर में ही 9 विकेट से मैच में जीत दर्ज की। अंपायर सौरव रावत, बिलाल अहमद, वंश कनौजिया, मुहम्मद अब्बास रहे। स्कोरर सचिन , नितिन मेहरा , मुकुल रहे। इस दौरान संयोजक मोहित आर्य, सैय्यद रियान, मुकेश कुमार, हरीश राणा, जुनैद अहमद , संजय बर्गली, प्रमोद कुमार, हरीश आर्या, विपिन आदि उपस्थित रहे।