लोगों के साथ समन्वय बनाकर समस्याओं का निस्तारण होगा: सीओ

नैनीताल। नव नियुक्त पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद साह ने शुक्रवार को नैनीताल के सीओ का पदभार संभाल लिया है। उन्होंने अधीनस्थों के साथ बैठक कर मौजूदा व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। सीओ साह ने कहा कि वह नैनीताल क्षेत्र से भली भांति परिचित हैं। वह लोगों के साथ मिलकर व समन्वय बनाकर समस्याओं का निस्तारण करेंगे। जिले में उनकी मुख्य प्राथमिकता नशे के खिलाफ अभियान रहेगा। साथ ही कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी। नगर की यातायात व्यवस्था को भी नियोजन के साथ बेहतर किया जाएगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में विद्यालयों को मर्ज अथवा बंद करने का निर्णय न सिर्फ शिक्षा विरोधी है, बल्कि यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 A, शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE ACT 2009) और नीति-निर्देशक तत्वों के अनुच्छेद 46, सामाजिक न्याय की मूल भावना का स्पष्ट अवहेलना है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement