सहकारिता पर आधारित साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन आज नाबार्ड एवं चेष्टा संस्था द्वारा आरसेटी काठगोदाम में किया गया

काठगोदाम l गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम मैं जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, मुकेश बेलवाल द्वारा सहकारिता पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उनके द्वारा बताया गया है कि अभी तक आप लोग अपने कौशल से संबंधित प्रशिक्षण लेकर रोजगार कार्य को करते आए हैं। आप दो-तीन समूह मिलकर एक कोऑपरेटिव बना सकते हैं, और अपने कार्य को और आगे बढ़ा सकते हैं। कोऑपरेटिव के क्या फायदे हैं विस्तार से उनके द्वारा बताया गया सहकारिता के उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि आंचल, अमूल एवं इफको भी सहकारिता कार्यक्रम की देन है। बडौदा स्वरोजगार संस्थान के निदेशक अतुल पांडे नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक से देवेंद्र बिष्ट, पैक्स सचिव विपिन भट्ट द्वारा भी अपने-अपने विभागों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर चेष्टा संस्था की अध्यक्ष सुमन अधिकारी, कंचन बिष्ट, भावना एवं विकास आदि उपस्थित रहे