16 दिसंबर को धूमधाम से आयोजित होगा दीक्षांत समारोह

नैनीताल। 16 दिसंबर को कुमाऊं विवि में दीक्षांत समारोह आयोजित किये जाने को लेकर कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने प्रेस वार्ता में दीक्षांत समारोह की जानकारी दी। कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 89 छात्र-छात्राओं को पदक और 19,750 विद्यार्थियों को उपाधि मिलेगी। 16 दिसंबर को कुमाऊं विवि में दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, कुलपति प्रो. डीएस रावत सहित कई अन्य अतिथि छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह के दौरान उपाधि और पदक से सम्मानित करेंगे। दीक्षांत समारोह के दौरान विभिन्न पदक प्राप्त करने आले 89 छात्र-छात्राओं की सूची विश्वविद्यालय ने जारी की है। इस सूची में 89 में से 65 यानी 73 प्रतिशत छात्राएं हैं। कुल सचिव मंगल सिंह मंद्रवाल, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. गिरीश रंजन तिवारी मौजूद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को रेल बजट में 4,641 करोड़ का आवंटन, 2009-14 के बीच राज्य को कुल ₹187 करोड़ का बजट हुआ था आवंटित जो इस बार की तुलना में 25 गुना अधिक है, उत्तराखंड के 11 रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में किया जा रहा है विकसित, 125 किलोमीटर की ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का 49 प्रतिशत कार्य हो चुका है पूरा, परियोजना की लागत है ₹ 24,659 करोड़, देवबंद - रूड़की रेल लाइन का 96 प्रतिशत कार्य पूरा , ₹ 1,053 करोड़ की लगत से बन रही 27.5 किलोमीटर की परियोजना, 63 किलोमीटर की किच्छा - खटीमा रेल लाइन बनेगी ₹ 228 करोड़ की लागत से
Advertisement