नैनीताल के मुख्यमार्ग हो रहे पार्किंग में तब्दील

नैनीताल। नैनीताल से लगे मुख्य मार्गों के किनारे लंबे समय से निजी व टैक्सी वाहन पार्क हो रहे हैं। जिससे वीकेंड के दौरान कई बार वाहनों का निकलना दूभर हो जाता है। जिससे वाहनों सफर करने वालों व वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इसके बावजूद पुलिस या प्रशासन मुख्य मार्ग के किनारे पार्क वाहनों को ही नहीं हटा पाए हैं। जिससे सड़कें अब स्थाई पार्किंग स्थल बन गई हैं।
बता दें कि नैनीताल में पार्किंग की सही व्यवस्था नहीं होने के चलते आए दिन स्थानीय व पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों को पार्किंग न मिलने पर वह सड़क के किनारे वाहन पार्क कर देते हैं। हांलाकि सड़क किनारे वाहन पार्क करने पर पुलिस चालान जरूर करती है। लेकिन उसके बाद भी लगातार सड़कों के किनारे वाहन पार्क हो रहे हैं। आलम यह है कि नैनीताल के हल्द्वानी मार्ग, भवाली मार्ग व कालाढूंगी मार्ग अब लोगों के लिए स्थाई पार्किंग स्थल बन गए हैं। वीकेंड हो, पर्यटन सीजन हो या फिर शहर में सुनसानी हो सड़कों के किनारे सैकड़ों वाहन पार्क हो रहे हैं। कई वाहन रोजाना शाम सड़क किनारे पार्क होते हैं। तो कई वाहन हफ्ताें महिनों तक सड़क किनारे पार्क रहते हैं। जिससे वीकेंड व पर्यटन सीजन में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इसके बाद भी पुलिस या प्रशासन की ओर से सड़क किनारे पार्क होने वाले वाहनों को नहीं हटवाया जा रहा है। ना ही इन वाहनों को पार्क करने के लिए कोई उचित व्यवस्था की जा रही है। जिसके चलते सड़क तेजी से पार्किंग स्थल में तब्दील होती नजर आ रही है। सीओ प्रमोद साह ने बताया कि सड़क किनारे वाहन पार्क करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही वीकेंड में यातायात को व्यवस्थित करने के लिए अस्थाई पार्किंग स्थलों का सहारा लिया जा रहा है।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement