ठेकेदारों ने पालिका अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

नैनीताल। नगर पालिका में ठेकेदारी का करने वाले पंजीकृत ठेकेदारों का बहुत समय से पुराना भुगतान नहीं हुआ है।जिसको लेकर सोमवार को ठेकेदारों ने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी पूजा चन्द्रा को ज्ञापन सौंपा। ठेकेदारों ने कहा कि वह नगरपालिका में पंजीकृत ठेकेदार है और नगरपालिका के कार्य करते हैं लेकिन पालिका की ओर से बहूत समय से उनके कार्यों का भुगतान नहीं किया गया है।जिसके कारण ठेकेदारों को आर्थिक तंगी झेलनी पड़ रही है।और वह अन्य निविद कार्यों को भी नहीं कर पा रहे हैं।
कहा कि पालिका जल्द से जल्द उनके किये गये कार्यों का भुगतान करें।जिससे वह अन्य कार्यों को कर सके।
इस दौरान एनएस कार्की, मो. असलम, मो. फारुक, सुनील कुमार, कुन्दन सिंह आदि मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement