प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी सड़क किनारे खुलेआम उतर रही निर्माण सामग्री

नैनीताल। नैनीताल में पर्यटन सीजन के चलते सड़कों से निर्माण सामग्री हटाने के बाद भी रोज सड़क में निर्माण सामग्री सड़कों पर ही उतारी जा रही है। जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा रही है। लेकिन प्रशासन की ओर से अनदेखी की जा रही है।
बता दें कि नैनीताल में एसडीएम के नेतृत्व में बीते 13 मई को निरीक्षण कर मल्लीताल क्षेत्र में सड़कों के किनारे पड़ी निर्माण सामग्री हटवाकर जब्त करा दी थी। साथ ही सड़क में निर्माण सामग्री उतारने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। दो दिन विभागों की ओर से अभियान चलाने के बाद टीम ने ढील दे दी। जिसमे चलते फिर से एक बार शहर के मुख्य मार्गों में निर्माण सामग्री उतारी जा रही है। जिसके चलते यातायात बाधित हो रहा है। बुधवार को हनुमानगढ़ी के समीप निर्माण सामग्री उतारने के दोरान भी यातायात बाधित रहा। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मामले में एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि सड़क से निर्माण सामग्री हटाने व कार्रवाई के लिए पालिका को निर्देशित कर दिया गया है। जल्द ही सड़क से निर्माण सामग्री हटा दी जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement