उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा की मुख्य परीक्षा-2024 के पदों पर चयन हेतु हल्द्वानी में लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।

नैनीताल l उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा की मुख्य परीक्षा-2024 के पदों पर चयन हेतु हल्द्वानी में लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
इस आशय की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान ने बताया कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग देहरादून द्वारा उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा की मुख्य परीक्षा-2024 पदों पर चयन हेतु हल्द्वानी में 01 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गयी। जिसमें कुल परीक्षार्थी 440 में से 335 उपस्थित जबकि 105 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  ICAR-IVRI, इज्जतनगर, बरेली (केंद्रीय मनित विश्वविद्यालय) के ग्यारहवें दीक्षांत समारोह में प्रोफेसर (डॉ.) प्रदीप कुमार जोशी के उच्च शिक्षा और सार्वजनिक प्रशासन में सुधार के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देते हुए, उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा डॉक्टरेट ऑफ साइंस (Honoris Causa) की उपाधि से 30 जून, 2025 को आयोजित में सम्मानित किया गया।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement