केंद्र सरकार की विफलताओं व स्थानीय मुद्दों को लेकर सोमवार को सड़कों पर उतरे कांग्रेसी

नैनीताल l केंद्र सरकार की विफलताओं और स्थानीय मुद्दों को लेकर कांग्रेस की ओर से प्रदेशभर में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सोमवार को हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य एवं यात्रा संयोजक अजय कुमार लल्लू एवं विधायक सुमित हृदयेश जी के नेतृत्व में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली गई। इसमें हजारों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।इस अवसर पर यशपाल आर्य ने
केंद्र और राज्य की(भाजपा) सरकार पर निशाना साधा और उस पर जाति और धर्म के आधार पर लोगों को बाँटने का आरोप लगाया,आर्य ने कहा बीजेपी सरकार विभिन्न मोर्चों पर विफल रही है। यह रोजगार सृजित करने, मुद्रास्फीति को रोकने और किसानों को उनकी उपज के लिए अच्छा रिटर्न देने में विफल रही है। अपनी विफलताओं को ढंकने और सत्ता हासिल करने के लिए, यह लोगों और देश को विभाजित करने की कोशिश कर रही है। विभाजनकारी शक्तियों को हराना कांग्रेस का लक्ष्य है। भाजपा की राजनीति समाज मे नफरत फैलाने का कार्य करती है। राहुल गांधी का अनुकरण करते हुए कांग्रेसी भी भाजपा के बनाये नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का काम करेंगे। इस यात्रा के माध्यम से सामाजिक सौहार्द, एकता और  अखंडता का संदेश दिया जा रहा है।
आर्य ने कहा सरकार पेपर लीक के मामलों में बुरी तरह असफल हो गयी है। बेरोजगार युवाओं को अन्याय के खिलाफ बोलने पर प्रताड़ित किया जा रहा है। महंगाई और बेरोजगारी ने देश के लोगों की कमर तोड़ दी है। राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से जो सकारात्मक माहौल पूरे देश में निर्मित हुआ है उसको घर घर तक दस्तक देकर पहुंचाने का कार्य करना है।

Advertisement