कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल तथा भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट ने अपने-अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराया

नैनीताल। निकाय चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया की अंतिम दिन नामांकन पत्र जमा करने के लिए uhसोमवार को प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही l सुबह से ही पर्चा जमा करने वालों की भीड़ लगी रही। अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस पार्टी से डॉ.सरस्वती खेतवाल व भारतीय जनता पार्टी से जीवंती भट्ट एवं यूकेडी से लीला बोरा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। अध्यक्ष पद के लिए 3 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा तो सभासद पद के लिए कुल 31 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया । भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट के साथ नामांकन के दौरान विधायक सरिता आर्या मनोज कुमार, मोहित आर्य कमलेश ढौंढियाल, पूरन बिष्ट, तारा राणा, कविता गंगोला, केएल आर्या, अरविन्द पडियार, आशीष बजाज, विवेक शाह, विक्की राठौर, विक्रम रावत, हरीश राणा आदि रहें । वही कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल के नामांकन के दौरान नसिर खान, किसन सिंह नेगी, मुन्नी तिवारी, अनुपम कबड़वाल, कमलेश तिवारी, हिमांशु पांडे, राजेंद्र व्यास, रमेश पांडे, कुन्दन सिंह बिष्ट आदि शामिल थे l

Advertisement