गर्ल्स कॉलेज भाटकोट में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर गोष्ठी और काउंसलिंग का आयोजन किया गया

नैनीताल l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा आज विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर 11 से 17 साल की बालिकाओं को जागरूक किया गया और उन्हें मासिक धर्म को लेकर जानकारियां भी बांटी गई। महिला जागरूकता और सुरक्षा के छेत्र में कार्य कर रही चंद्रा भट्ट द्वारा बालिकाओं को मासिक धर्म से जुड़ी सावधानियां और उस से होने वाली परेशानियों को लेकर जागरूक किया गया और कैसे इन बीमारियों से बचा जाए यह भी बताया। पीरियड्स के दौरान सैनिटरी पैड और मेंस्ट्रुअल कप्स का सुरक्षित इस्तेमाल भी बालिकाओं को बताया गया। मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों से कैसे बचा जाए और मासिक धर्म के दौरान क्या खाना और क्या नहीं खाना चाहिए यह भी बालिकाओं को बताया गया। पीसीओएस और पीसीओडी jesi गंभीर समस्याओं पर भी बालिकाओं को जानकारी दी गई और लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की बात कही गई।
इसके बाद बालिकाओं की काउंसलिंग कर उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए। संस्था अध्यक्ष द्वारा करियर काउंसलिंग की गई और विभिन्न क्षेत्रों में बच्चों को सही कैरियर का चुनाव करने के गुण सिखाए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सूरज कुमार ने अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement