ताकुला सहज परम धाम में किया भंडारे का आयोजन
Advertisement
नैनीताल। नैनीताल के समीप वर्ती गांधी ग्राम में सहज परम धाम में ब्रह्मलीन सद्गुरु श्री गौरी शंकर दीक्षित के जन्मोत्सव पर रविवार को भजन संध्या के बाद सोमवार को भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद गृहण किया।
नैनीताल के समीप ताकूला गांधी ग्राम में सहज परम धाम में ब्रह्मलीन सद्गुरु श्री गौरी शंकर दीक्षित का जन्मोत्सव के मौके पर रविवार को भजन संध्या के बाद सोमवार को भंडारे का अगोजन किया। देर रात तक भजन संध्या में हजारों श्रद्धालुओं ने भजनों का आनन्द लिया। जिसके बाद सोमवार को धाम के वर्तमान संरक्षक सद्गुरु अमर नाथ दीक्षित की ओर से ब्रह्मलीन सद्गुरु श्री गौरी शंकर दीक्षित का अभिषेक कर भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद गृहण किया। भंडारा शाम तक चलता रहा। भंडारे में श्रुति दीक्षित, पृथ्वी नाथ दीक्षित, तारा जोशी, प्रकाश चन्द्र भट्ट, किशन सिंह भट्ट, सुशील वर्मा, राजपाल अरोड़ा व सुनीता मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement