उत्तराखंड ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी के सौजन्य से योग शिविर का आयोजन


हल्द्वानी l उत्तराखंड ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी द्वारा सहायक महाप्रबंधक कृष्ण मोहन शर्मा के नेतृत्व में गत वर्षों की भाँति आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सुबह 7:00 बजे श्यामा गार्डन, निकट सैक्रेड हार्ट स्कूल (तल्ली बमोरी शाखा के समीप) एक योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर में सीमा सड़क संगठन से सेवा निवृत्त वरिष्ठ इंजीनियर विनोद बड़सीलिया द्वारा उपस्थित सहभागियों को योग प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उनके द्वारा योग की बारीकियों तथा इससे स्वस्थ रहने के संबंध में व्यापक जानकारी देते हुए विभिन्न आसनों में योग क्रियाओं को कराया गया। हल्द्वानी एवं निकटवर्ती शाखाओं के साथियों ने इस अवसर पर योग प्रशिक्षण प्राप्त किया । सहायक महाप्रबंधक के एम शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि विनोद बड़सीलिया का शाल उढाकर स्वागत किया गया। उनके द्वारा समस्त यू जी बी परिवार, परिवार जनों तथा बैंक के लाखों लाख ग्राहकों के उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि एवं शांति का संदेश दिया गया। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक कुलवंत रावत, संजीव मोहन श्रीवास्तव, देवेश जोशी, दीपक पांडे, विमल सिंह, अनुराधा, रुचि, शालिनी, खीमा सहित अनेक कार्मिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बी डी नैनवाल द्वारा किया गया।

Advertisement