फिल्म काली के विवादित पोस्टर पर भड़के नैनीताल के सभासद, पुलिस उप निरीक्षक को दिया शिकायती पत्र

नैनीताल। नैनीताल नगर पालिका के सभासद मनोज शाह जगाती, मोहन सिंह नेगी व कैलाश रौतेला ने सोमवार को डीआईजी निलेश आनंद भरणे को एक पत्र सौंप कर विवादित लघु फिल्म काली को लेकर आपत्ति जताई। जानकारी के मुताबिक 2 जुलाई को अंडर द ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत फिल्म मेकर लीला मणिमेंकलई नेट डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर रिलीज किया था। इस फिल्म में मां काली बनी एक महिला के साथ हाथ में त्रिशूल था, तो दूसरे हाथ में एलजीबीटी समुदाय का झंडा था। इसके अलावा उन्होंने सिगरेट पीते हुए दिखाया जा रहा था। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर लगातार बाल हो रही है। इसकी तस्वीर सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा फूट गया है। इसी कड़ी में नैनीताल के तीन और सभासद ने मिलकर पुलिस उप निरीक्षक को लिखित शिकायत करते हुए फिल्ममेकर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। सभासद ने शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि भारत देश में विचारों की स्वतंत्रता है परंतु किसी को भी कोई हक नहीं कि हिंदू धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करें सभासदों ने फिल्म के पोस्टर पद धार्मिक भावना को आहत करने का आरोप लगाया है और जल्द से जल्द फिल्मेकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement