बैरमविला कंपाउंड में अवैध निर्माण होने की शिकायत कुमाऊं आयुक्त से की

नैनीताल। नैनीताल बचाओ संगठन की ओर से कुमाऊं आयुक्त को ज्ञापन भेज मल्लीताल बैरमविला कंपाउंड में अवैध निर्माण होने की बात कही है। उन्होंने अवैध निर्माणों के ध्वस्तीकरण की मांग की है। नैनीताल बचाओ संगठन की ओर से कुमाऊं आयुक्त को ज्ञापन भेजते हुए कहा गया था कि बैरमविला कंपाउंड में तीन वर्ष पूर्व एक भवन प्राधिकरण की टीम की ओ से ध्वस्त किया था। निर्माण कराने वाले ठेकेदार के खिलाफ भी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। वहीं एक अवैध निर्माण को सील भी किया गया था। लेकिन वर्तमान में वहां धड़ल्ले से अवैध निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने अवैध रूप से कराए जा रहे अवैध निर्माण को रोकने व कार्यवाई करने की मांग की है।

Advertisement