आयुक्त दीपक रावत ने पंच आरती में लिया भाग, की पूजा अर्चना

नैनीताल । कुमाऊं आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री उत्तराखंड दीपक रावत बुधवार सांय, नैनीताल में आयोजित श्री माँ नंदा सुनंदा महोत्सव में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नैयना देवी मंदिर में पहुंच कर सांयकालीन आरती में सामिल कर पूजा अर्चना की।
इस दौरान उन्होंने मेले का भी जायजा लिया।
कहा कि मेले की व्यवस्था साल दर साल बेहतर हो रही हैं। नंदा महोत्सव पर नैनीताल नगर का माहौल अद्धभुत और दर्शनीय होता है।साथ ही इसको मानस खंड से भी जोड़ा गया हैं। नगर को बेहतर बनाने के कई विकास कार्य भी किए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत पार्किंग व्यवस्था, ड्रेनेज़, कूड़ा निस्तारण आदि पर भी बेहतर कार्य किया जाना है। जिसके लिए जिला प्रशासन अपने स्तर से कार्य कर रहा है।उन्होंने महोत्सव को बेहतर और भव्य बनाने के लिए लोगों से सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर सभा के विधायक सरिता आर्या, पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल, अध्यक्ष मनोज शाह, महा सचिव जगदीश बवाड़ी, भुवन बिष्ट, मोहित लाल शाह, भीम सिंह कार्की, विमल चौधरी, मुकेश जोशी, हिमांशु जोशी, कैलाश जोशी, डॉ ललित तिवारी, मीनाक्षी कीर्ति, नवीन पांडे आदि शामिल थे।

Advertisement