are आयुक्त दीपक रावत ने मल्लीताल क्षेत्र का निरीक्षण किया
नैनीताल l सोमवार की देर शाम मंडलायुक्त दीपक रावत ने मल्लीताल क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया l इस दौरान उन्होंने मल्लीताल स्थित रिंक हॉल तथा सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया l निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने पर नाराजगी जताई l मंडलायुक्त श्री रावत अचानक मल्लीताल पहुंचे जहां पर उन्होंने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने डीएसए कार पार्किंग का भी निरीक्षण किया कार पार्किंग मैं जगह जगह पर कूड़ा बिखरा हुआ मिला l इसके बाद उन्होंने पार्किंग के ठेकेदार से कहा कि वह पार्किंग स्थल पर सफाई रोजाना करें उन्होंने गंदगी होने पर पार्किंग संचालक का ₹5000 का चालान किया उन्होंने पालिका के अधिशासी अधिकारी से कहा नियमित रूप से सफाई कराएं l लोगों की शिकायत के बाद उन्होंने बंद पड़े रिंक हॉल को खोलकर उसका भी निरीक्षण किया l उन्होंने पालिका के अधिशासी अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों से कहा की रिंक हॉल को बंद क्यों किया गया है l पालिका के अधिकारियों ने बताया कि उसके अंदर पुराना सामान रखा है जिसके बाद उन्होंने उसे खोल कर देखा तो अंदर कोई सामान नहीं था उन्होंने उसे शीघ्र खोलने के निर्देश दिए l जिसके बाद रिंक हॉल के ठेकेदार ने कहा कि 1 दिसंबर से इसे खोल दिया जाएगा l इस दौरान पालिका के ईओ राजीव निहाल प्रभारी अधिशासी अधिकारी पूजा सुनील खोलिया आदि मौजूद थे l








