कुमाऊं विश्वविद्यालय इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेल तथा विजिटिंग प्रोफेसर डायरेक्टोरेट कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के संयुक्त तत्वाधान में सेल्स एंड मार्केटिंग स्ट्रेटजी विषय पर ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया गया
नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेल तथा विजिटिंग प्रोफेसर डायरेक्टोरेट कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के संयुक्त तत्वाधान में सेल्स एंड मार्केटिंग स्ट्रेटजी विषय पर ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया गया । कुमाऊं विश्वविद्यालय इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेल के निदेशक प्रो.आशीष तिवारी ने मुख्य वक्ताओं का स्वागत एवं अभिनन्दन किया , प्रो.ललित तिवारी निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर सेल ने विषय का परिचय देते हुए सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया । कार्यक्रम का संचालन कुमाऊं विश्वविद्यालय इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेल की सदस्य डॉ.निधि वर्मा ने किया । सर्वप्रथम डॉ. विजय कुमार एसोसिएट प्रोफेसर वाणिज्य विभाग डीएसबी परिसर नैनीताल ने ई मार्केटिंग विषय पर विस्तार से व्याख्यान दिया उन्होंने ई मार्केटिंग के ई मार्केटप्लेस विषय पर प्रकाश डालते हुए प्राइवेट मार्केटप्लेस तथा गवर्मेंट मार्केटप्लेस के विषय में बताया । नगर के व्यवसाई अंचल पंत मार्केटिंग स्ट्रेटजी विषय पर विस्तार से चर्चा की उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से इस विषय पर प्रकाश डाला। एंटरप्रेन्योर अंकित कार्की ने अपने उद्यमी अनुभव को साझा करते हुए विस्तार से व्याख्यान देते हुए सेल्स एंड मार्केटिंग में आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में प्रो.ललित तिवारी,प्रो.आशीष तिवारी ,प्रो. जया तिवारी, डॉ.रीना साह, डॉ.जोशी , डॉ. ऋचा गिंगवाल के अतिरिक लगभग 100 प्रतिभागियों, प्राध्यापकों ने इस वर्क शॉप में सक्रियता दिखाई।