रामसेवक सभा में 32 बटुकों का हुआ सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार

नैनीताल l राम सेवक सभा में बसंत पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया गया l जिसमें 32 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार किया गया l रामसेवक सभा के महासचिव जगदीश चंद्र बवाड़ी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी रामसेवक सभा की ओर से यज्ञोपवीत संस्कार किया जा रहा है l जिसमें 36 बटुकों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 32 बटुकों ने यज्ञोपवीत संस्कार कराया है l जिसमें पंडित भगवती प्रसाद जोशी की ओर से बटुकों को दीक्षा दी गई, जिसमें बटुकों को ब्रह्मवेद और वेदों की दीक्षा दी गई l दौरान घनश्याम जोशी, मनोज कांडपाल, नीरज लोहनी, मनोज साह, बिमल शाह, भुवन बिष्ट, गिरीश जोशी, बिमल चौधरी, मुकेश जोशी, अशोक साह, राजेंद्र बिष्ट, हीरा रावत आदि मौजूद रहे l
Advertisement










