सड़क किनारे दारू पार्टी करने वालो सावधान, तल्लीताल पुलिस ने एक हफ्ते में लिए 100 चालान

नैनीताल। नैनीताल में पर्यटन सीजन चलने के साथ ही इन दिनों कई पर्यटक व स्थानीय लोगों ने भवाली व हल्द्वानी रोड को शराब पीने का अड्डा बना दिया है। यहां तक कि शहर व आसपास के कई रेस्टोरेंट में भी शराबियों को शराब परोसी जा रही है। लोगों की शिकायत के बाद तल्लीताल पुलिस ने अभियान चलाकर एक सप्ताह में सार्वजनिक स्थान में शराब पीने वाले 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ कारवाई की है।

बतादें कि नैनीताल व आसपास के सार्वजनिक क्षेत्रों में पर्यटक व स्थानीय लोग बेख़ौफ़ दारू पार्टी का मजा लेने लगे हैं। यहां तक कि नगर के रेस्टोरेंट में भी शराबी बेख़ौफ़ शराब पी रहे हैं। और आए दिन लोग नगर व आसपास की सड़क किनारे कार में गाने बजाकर शराब पीकर नाचते भी दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा सड़क किनारे खुले ढाबे व रेस्टोरेंट भी शराबियों के अड्डे बने हुए हैं। जिससे कई बार आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों की लगातार शिकायत के बाद तल्लीताल क्षेत्र में पुलिस ने शराबियों के खिलाफ अभियान चला दिया है। जिसके चलते एक सप्ताह में ही 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ चालानी कारवाई की जा चुकी है। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। रोजाना सड़कों व रेस्टोरेंट में गश्त की जा रही है। जिसके चलते एक सप्ताह में एक रेस्टोरेंट स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज व 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ चलानी कारवाई की जा चुकी है। बताया कि लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

Advertisement