क्लीनिको चलाया जा रहा अभियान जारी

नैनीताल l डॉ एच0सी0 पंत मुख़्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के निर्देश पर जनपद के हॉस्पिटल एव क्लीनिको पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज निरीक्षण टीम द्वारा डॉ दीपा नेगी स्माइल क्लिनिक एंड इम्प्लांट सेंटर , चन्द्रा डेंटल हॉस्पिटल एंड इम्प्लांट सेंटर, जोशी क्लिनिक माँ कुंती हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर , त्रिपाठी हॉस्पिटल, साई क्लिनिक, हल्द्वानी का औचक निरीक्षण किया गया जिसमे माँ कुंती हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर हल्द्वानी, चन्द्रा डेंटल क्लिनिक, डॉ दीपा नेगी स्माइल क्लिनिक एंड इम्प्लांट सेंटर पर अनिमियता पाये जाने पर नोटिस दिया गया । निरीक्षण दल पर डॉ चन्द्रा पंत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ राहुल लसपाल वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेदिक विभाग से डॉ योगेंद्र सिंह द्वारा निरीक्षण क्या गया, डॉ एच0सी0 पंत मुख़्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देश पर सत्यापन अभियान जारी, रामनगर में ऑपरेशन सेनीटाइज के तहत चला व्यापक सत्यापन अभियान, ताबड़तोड़ कार्यवाही, सत्यापन में लापरवाही पड़ी भारी, 12 मकान मालिकों पर लाखों का जुर्माना, 300 लोगों का सत्यापन
Ad Ad Ad
Advertisement