ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल के ईको क्बल, एन०सी०सी० एवं एन०एस०एस० के छात्रों द्वारा किया गया स्वच्छता अभियान

भीमताल l स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल के ईको क्बल, एन०सी०सी० एवं एन०एस०एस० के छात्रों द्वारा किया गया स्वच्छता अभियानल परिसर के ईको क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के छात्र-छात्राओं ने सातताल क्षेत्र में स्वच्छता एवं रैली का आयोजन किया। स्वच्छता अभियान में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्रों द्वारा सातताल परिसर में सफाई अभियान चलाकर सड़क एवं गलियों से लगभग 100 कट्टा कूड़ा उठाकर उसका विधिवत निस्तारण किया गया। एवं रैली के माध्यम से स्वच्छता अभियान का संदेश आम जन तक पहुँचाया गया। कार्यक्रम में पशुपति ग्रुप ऑफ रिसाक्लिनिंग कम्पनी काशीपुर के एनवायरलमैन्टल टेक्नोलाजिस्ट श्री आयुष जोशी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को प्लास्टिक सेग्रीगेशन एवं प्लास्टिक रिसाइलिंग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ।

Advertisement

इस अवसर में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर के निदेशक सेवा नि० अनिल कुमार एन०एन०एस० के कोआडिनेटर डॉ० संदीप कुमार बुधानी ईकोक्लब के डॉ० फरहा खान के अलावा एन०सी०सी० के कोआडिनेटर श्री सूरज धोनी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान में भागीदारी कर रहे छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया गया।

Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement