पाइंस श्मशानघाट में चलाया स्वच्छता अभियान

नैनीताल: नगर के पाइंस स्थित श्मशानघाट पर आज सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों द्वारा एक विशेष सफाई अभियान चलाया गया ।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अंतिम संस्कार स्थल की गरिमा बनाए रखना और पर्यावरण को स्वच्छ रखना था ।
अभियान की मुख बातें :
*सफाई कार्य: कार्यकर्ताओं ने घाट परिसर में फैली गंदगी , प्लास्टिक कचरे और जंगली झाड़ियों को साफ किया ।
*सौंदर्यीकरण: भविष्य में इस स्थल के सौंदर्यीकरण और वृक्षारोपण के लिए भी संकल्प लिया गया ताकि वातावरण को हरा भरा बनाया जा सके ।
*मांग:स्थानीय प्रतिनिधियों ने नगर पालिका प्रशासन से अपील की कि श्मशानघाट की सफाई के लिए नियमित रूप से कर्मचारियों की तैनाती की जाए और समय समय पर निरीक्षण सुनिश्चिच किया जाए।
**प्रतिभागियों का संदेश :
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने कहा कि श्मशानघाट वह अंतिम स्थल है जहां समाज का हर वर्ग आता है , अतः इसकी स्वच्छता हम सभी की साझा जिम्मेदारी है । स्थानीय निवासियों ने इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में सहयोग देने का आश्वासन दिया ।
आज के कार्यक्रम में यशपाल रावत जी , पान सिंह ढैला, रोहित गौड़, पंकज बिष्ट, सुनील बिष्ट , पुष्कर करायत, सौरव रावत, गोपाल सिंह , मनमोहन सिंह बिष्ट, तेंजिन भाई तिब्बती मार्केट से , भवाली से शिप्रा कल्याण समिति के अध्यक्ष (सदस्य गंगा समिति) जगदीश नेगी जी , शीला होटल वाले शैलेन्द्र शाह जी, लच्छू भाई आदि शामिल थे ।