कक्षा 5 के छात्र-छात्राओं को विदाई धूम-धाम दी गई


देहरादून l राजकीय प्राथमिक विद्यालय डोभालवाला, देहरादून के तत्वावधान में कक्षा 5 के 20 छात्र-छात्राओं को विदाई समारोह का आयोजन किया गया, विदाई पार्टी में कक्षा चार के छात्र-छात्राओं ने बढ़-कर कर भाग लिया, कक्षा-4 के छात्र- छात्राओं ने कक्षा- 5 को उपहार भेंट किये साथ ही भविष्य की कामना की, इसके उपरांत कक्षा-5 के बच्चों ने भी कक्षा-4 के बच्चों को उपहार भेंट किये ,
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्य़ापिका श्रीमती ममता उनियाल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको आगे निरंतर शिक्षा ग्रहण करने की कामना की, अध्यापिका श्रीमती उषा थपलियाल ने कक्षा 5 के छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षण कार्य पर किए गए उत्कर्ष कार्य की सराहना करते हुए आशीर्वचन देते हुए उपहार भेंट किये, अध्यापक देवेंद्र सिंह रावत ने छात्राओं को भविष्य में भी अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया, सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी एस. चंद्रा ने सभी छात्र- छात्राओं को पढ़ाई के प्रति अधिक ध्यान देने हेतु प्रेरित करते हुए कहा जहां खेल-कूद अनिवार्य हैं, उसके साथ पढ़ाई बहुत जरूरी है,
इस अवसर पर कक्षा 4 एवं कक्षा 5 के छात्र-छात्राओं ने खूब मस्ती करते हुए नृत्य किया, छात्र-छात्राओं के अनुरोध पर साथ ही अध्यापक, अध्यापिकाओं ने उनकी खुशी में पूरा सहयोग किया, बच्चों के अंदर उत्साह देखने लायक था, गत दो दिन से अपने कार्य के प्रति तन-मन से लगे हुए थे,
गोधन, राकेश, रितेश, धर्मेश, कु. खुशी, कु. रिया, अर्जुन, रंजीत, देवराज, कु. रिया ,
शिव, प्रियांशु, प्रिया, श्रैया, शिवम, निखिल, राहुल, चांदनी, देव, आलिया, दिव्या प्रथम, दिव्या ने बहुत सुन्दर नृत्य किये, विद्यालय की ओर से बच्चों को उपहार भेंट किये,
इस अवसर पर श्रीमती ममता उनियाल, श्रीमती उषा थपलियाल, देवेन्द्र सिंह रावत, स्वामी एस. चन्द्रा, भोजनमाता श्रीमती मीना देवी, श्रीमती नीमा देवी, कु. पूनम एवं छात्र-छात्राय़ें उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement