सरोवर नगरी बनी जाम नगरी

नैनीताल l सरोवर नगरी में इन दिनों पर्यटक सीजन चल रहा है नगर में रोजाना सैकड़ों वाहन आ रहे हैं जिसके चलते नगर में हर वक्त जाम लगा रहता है इन दिनों सर्वर नगरी जाम नगरी बन चुकी है पर्यटक वाहनों से नगर में सुबह से शाम तक जाम लगा रहता है जिससे नगर वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पढ़ रही है नगर के मॉल रोड में दिनभर सैलानियों के वाहनों से हर वक्त जाम लगा रहता है इसके अतिरिक्त नगर की सभी पार्किंग पर अटक वाहनों से पैक रहती है l पुलिस प्रशासन द्वारा पर्यटक वाहनों को रूसी बाईपास मैं रोका भी जा रहा है तथा वाहनों को रोकर वही पार किया जा रहा है लेकिन उसके बावजूद भी नगर में हर वक्त जाम लगा रहता है 1 किलोमीटर की यात्रा करने में एक घंटे से अधिक का टाइम लग रहा है नैनीताल से हल्द्वानी जाने के लिए यात्रियों को तीन से चार घंटे लग रहे हैं सबसे ज्यादा रानीबाघ मे वाहनों से जाम लग रहा है l भवाली मार्ग का भी बुरा हाल है इस मार्ग में पूरे दिनभर वाहनों से जाम लगा रहता है l जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा पर्यटन से जुड़े कारोबार यू के साथ हर वर्ष सीजन शुरू होने से पहले मात्र एक बै कर अपने कार्य की इति श्री कर ली जाती है उसके बाद फिर पूरा सीजन राम भरोसे चलता है l नगर के संपर्क मार्ग का भी इन दिनों बुरा हाल है इन मार्गो में हर वक्त वाहनों के खड़े रहने से पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है l गर में सेलानी अपने वाहन को पार्क करने के लिए दिनभर भटकते रहता है लेकिन उसे पार्किंग नहीं मिलती है l

Advertisement