चिल्ड्रन पार्क का काम पूरा-पार्क को चलाने के लिए संस्था की तलाश


नैनीताल l डीएसए मैदान के समीप बहुत समय बाद चिल्ड्रन पार्क का सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो गया है।पार्क में पेड़ पौधे दूब घास लगायी गई है।साथ ही बैठने के लिए बैंच और झूले इत्यादि लगाए गए हैं।
पार्क में प्रवेश के लिए पालिका ने पाँच रुपये अनुमानित शुल्क भी निर्धारित किया है।साथ ही पार्क को चलाने के लिए पालिका किसी संस्था की तलाश कर रही है।जो भी संस्था पार्क को चलाएगी उसे आय का लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा पालिका को देना होगा।
नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद ने बताया कि पार्क को चलाने के लिए संस्था की तलाश की जा रही है।व्यापार मंडल नैनीताल से बातचीत चल रही है लेकिन व्यापार मंडल की ओर से अभी कोई जवाब नहीं आया है।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement