घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी के बच्चों ने पहनाई आर्मी के बीर जवानों को राखी
नैनीताल l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आज भाई बहिन के पावन पर्व को पिथौरागढ़ के 119 इन्फेंट्री बटालियन के फ़ील्ड वर्कशॉप फील्ड एम्बुलेंस एवं पिथौरागढ़ की आईटीबीपी बटालियन एवं डीडीहाट की आईटीबीपी बटालियन में जाकर सोसायटी के बच्चों ने अपने हाथ से सभी फौजी एवं पुलिस भाइयों को अपने हाथों से राखी बांधी आर्मी के सभी भाईयों ने अपनी बहिन के हाथों से राखी बांधने पर काफी खुशी महसूस की बाद में बहनों ने अपने भाइयों को अपने मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया सोसायटी के चेयरमैन अजय ओली ने कहा कि सोसायटी के बच्चे हमेशा आज का दिन आर्मी के जवानों के लिए समर्पित करते है बच्चे पूरे साल आज के दिन के लिए राखी तैयार करके रखते है सोसायटी के बच्चों ने इस साल 30 से 40 हजार जो बॉडर में तैनात जवानों के लिए अपने हाथ से बनाई हुई राखी भेजी है जो उन तक पहुंच गई है सोसायटी पिछले10 साल से फौजी भाईयों के लिए राखी भेजने का काम कर रही है सभी आर्मी के अधिकारी एवं जवानों ने सोसायटी के इस काम की काफी सहारना की बाद में सोसायटी सचिव प्रेमा सुतेढी ने सभी फौजी भाईयों का आभार व्यक्त किया ओर लंबी आयु के लिए भगवान से प्राथना की कार्य करम को सफल बनाने में प्रेमा सुतेरी गिरीश चंद्रा रबी बोरा ने अहम भूमिका निभाई