कैरियर काउंसिलिंग शिविर में बाल वैज्ञानिक चेष्टा, रजत सहित शिक्षक हिमांशु पांडे एवं अंजू भट्ट हुए सम्मानित
नैनीताल l विद्यार्थियों के कैरियर चुनाव सबंधी परामर्श एवं निर्देशन हेतु पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज हल्दूचौड़ में एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर के दौरान मार्गदर्शक के रूप मे लाइफ स्किल कोच डॉo डी एस कोटलिया, ई बिट्स एजुकेशन फाउंडेशन के नरेंद्र सिंह एवं सैन्य बलों हेतु तैयारी कराने वाले डी सी पाठक, बाल सखा प्रकोष्ठ प्रभारी भुवन चंद्र मठपाल, सी बी एस सी कोऑर्डिनेटर डॉo हिमांशु पांडे, एवं अकादमिक कॉर्डिनेटर अंजू भट्ट द्वारा विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को विभिन्न जानकारियां दी गयीं। 👏 इस अवसर पर संयोजक प्रधानाचार्य जीo एसo सेंगर ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए माननीय विधायक डॉo मोहन सिंह बिष्ट, जन प्रतिनिधि रोहित बिष्ट आदि अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया। इस अवसर पर एस एम सी अध्यक्ष विनिता एवं पी टी ए अध्यक्ष ललिता परगाई सहित विभिन्न शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विधायक डॉo मोहन सिंह बिष्ट जी द्वारा राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कॉंग्रेस देहरादून में प्रतिभाग करने वाले बाल वैज्ञानिकों में हल्दूचौड़ की चेष्टा बोरा एवं शेमफोर्ड विद्यालय के अक्षत सहित उनके मार्गदर्शक शिक्षकों डॉo हिमांशु पांडे एवं अंजू भट्ट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विधायक जी द्वारा बड़े सरल भाव से बच्चों को काउंसिलिंग के मूल उद्देश्य पर बोलते हुए सभी को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों सीमा जोशी, मीनाक्षी दानी, प्रियंका पांडे, सोनी जोशी, राजेश पांडे, गिरीश शर्मा, डॉo शचीन्द्र पाठक, गोपाल सिंह, डॉo दिनेश जोशी, हेम जोशी सहित रोवर- ललित एवं विमल, रेंजर- बबली अधिकारी, स्काउट- हर्षित रावत, धीरज, भास्कर, गाइड चेष्टा जोशी आदि ने सराहनीय योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन भुवन मठपाल एवं डॉo हिमांशु पांडे द्वारा किया गया।