बाल श्रम मुक्त पिथौरागढ़ के लिए चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

Advertisement

नैनीताल l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा पूरे जिले में बाल श्रम और बाल भिक्षा से मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत आज नगर के एंचोली, केमू स्टेशन और चंडाक छेत्र से की गई। संस्था की प्रेमा सुतेरी और अन्य स्वयंसेवकों द्वारा आज मजदूरों को जागरूक किया गया और साथ ही आम जनमानस को भी बच्चों की शिक्षा का महत्त्व बताया गया।
इस महाअभियान को लगातार पूरे जिले में चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत काम करने वाले मजदूर, विद्यालयों और अन्य जगहों पर लोगों को चाइल्ड हेल्पलाइन, बाल श्रम और बच्चों की शिक्षा से जुड़ी बातें बताई जाएंगी, साथ ही कल से इसपर रिसर्च अभियान भी चलाया जाएगा जिसमें बालश्रम और बाल भिक्षा में लिप्त बच्चों को चिन्हित करने का काम किए जाएगा । इसके अंतर्गत पिथौरागढ़ के अन्य ब्लॉकों में भी यह अभियान चलाया जाएगा। संस्था अध्यक्ष ने बताया की संस्था विगत 9 वर्षों से इस छेत्र में कार्य कर रही है और उसका एक ही लक्ष्य है की बच्चे शिक्षा और समाज की मुख्य धारा से जुड़े और बालश्रम , बालभीक्षा जैसे अपराधों से समाज को मुक्ति मिले। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था को गिरीश चंद्र ने अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें 👉  ताकुला में होगा नक्षत्र महोत्सव का आयोजन
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement