मुख्यमंत्री मॉर्निंग वॉक पर निकले, फ्लैट्स में बच्चों के साथ फुटबॉल व बास्केटबॉल खेलकर उन्होंने चाय की चुस्की भी ली

नैनीताल। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल के दौरे पर हैं। मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री श्री धामी मॉर्निंग वॉक पर निकले। मुख्यमंत्री श्री धामी नैनीताल क्लब से मल्लीताल बाजार होते हुए डीएसए फ्लैट्स मैदान तक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने फ्लैट्स में बच्चों के साथ बास्केटबॉल व फूटबॉल भी खेला। उन्होंने ऑल इंडिया ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता में यहां भाग लेने आए खिलाड़ियों से भी मुलाकात की। उन्होंने बच्चों को फूटबॉल पर ऑटोग्राफ भी दिए। इस दौरान उन्होंने नेपाल से आए एक दल से भी मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने पंत पार्क में लगे स्व. दीवान राम के फड़ खोखा पर जाकर चाय भी बनाई तथा चाय की चुस्की भी ली । उन्होंने चाय के साथ फैन का भी आनंद उठाया। उनके साथ भ्रमण में मंडी परिषद के अध्यक्ष व राज्य मंत्री अनिल कपूर डब्बू, भाजपा के न्यूनतम वेतनमान समिति के सदस्य व पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी, जिला महा मंत्री दया किशन पोखरिया भावेश सिंह सोंटियल छात्र महासंघ सचिव स्व. दीवान राम टी स्टॉल के पुत्र संतोष कुमार पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष शामिल थे।

Advertisement