मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए शासन प्रशासन के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विस्तृत चर्चा की

Advertisement

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए शासन प्रशासन के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विस्तृत चर्चा की जिसमें मुख्य सचिव उत्तराखंड, डीजीपी उत्तराखंड, डीजी सूचना भी शामिल रहे। जिसमें कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने कैंप कार्यालय हल्द्वानी से प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने महिला अपराध, धर्मांतरण, डेमोक्रेटिव मामले, बाल अपराध, नशा तस्करी, पोक्सो, अपहरण, चोरी-डकैती, लूट-पाठ, मारपीट आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी निरोधात्मक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। प्रदेश में जो भी असामाजिक तत्व हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने जनपद के सभी आला अधिकारियों को टीम के रूप में कार्य करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में होने वाली घटनाओं की जानकारी हम तक जल्द से जल्द पहुँचे जिसके लिए सूचना तंत्र को सुदृढ करने की आवश्यकता है। जिसके लिए डीजीपी उत्तराखंड पुलिस विभाग की टीम को अलर्ट रहने के लिए कहा।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement