उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की एक बैठक संपन्न हुई बैठक में मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया
नैनीताल l उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच नैनीताल की एक बैठक शुक्रवार को राज्य अतिथि गृह में आयोजित की गई, जिसमें उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों द्वारा विधानसभा में राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को क्षैतिज आरक्षण बिल पास होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा इस अवसर पर आंदोलनकारियों ने मिष्ठान वितरण करके प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया l उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों की इस बैठक में वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य विधानसभा में क्षैतिज आरक्षण बिल पास होना उत्तराखण्ड के समस्त आंदोलनकारियों की बड़ी जीत है, राज्य आंदोलनकारियों ने बैठक में कहा कि आगे भी उनका संघर्ष राज्य हित और राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान के लिए जारी रहेगा
राज्य आंदोलनकारियों की इस बैठक की अध्यक्षता राज्य आंदोलनकारी नगर पालिका परिषद नैनीताल के पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू द्वारा तथा संचालन पान सिह सिजवाली द्वारा किया गया, बैठक में जिलाध्यक्ष गणेश सिंह बिष्ट, कंचन चंदोला, शाकिर अली, मनमोहन कनवाल इंदर सिहं नेगी, महेश जोशी , लक्ष्मी नारायण लोहनी, वीरेन्द्र सिंह, लीला बोरा, असीम बख्श, हरेन्द्र सिहं बिष्ट,मुकुल कांडपाल, नवीन चन्द्र जोशी, भावना नेगी, माया नेगी, धर्म सिह, गिरीश चंद्र जोशी, चद्रशेखर जोशी, प्रकाश चंद्र आर्यों, संजय सिंह बिष्ट, हेम चंद्र वारियाल, आदि राज्य आंदोलनकारी उपस्थित थे