नैनीताल हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज तिवारी ने फहराया तिरंगा, फ्लैट्स में आयोजित पुलिस परेड की सलामी मुख्य अतिथि आयुक्त दीपक रावत ने ली

नैनीताल l देशभर के साथ-साथ सरोवर नगरी नैनीताल में 75 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। नैनीताल के खेल मैदान में पुलिस विभाग के तत्वावधान में परेड का आयोजन किया गया। जिसमें यातायात पुलिस,पीएसी, अग्निशमन, सीपीयू, डॉग स्कॉट, समेत सात अन्य टुकड़ियों ने परेड में शिरकत की। परेड में फायर ब्रिगेड द्वारा पानी की बौछार से तिरंगा बनाया गया और स्वान द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए। आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे जिन्होंने परेड की सलामी ली। इस दौरान डीआईजी कुमाऊं डॉक्टर योगेंद्र रावत, एसपी प्रहलाद नारायण मीणा, डीएम नैनीताल वंदना सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। परेड में राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की झांकियां निकाली गई। समारोह के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं समेत अन्य दलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्हें दर्शकों ने खूब साराहा। गणतंत्र दिवस परेड को देखने के लिए सुबह से सैकड़ो की संख्या में लोग खेल मैदान पहुंचे जिन्होंने परेड देखी।

Advertisement

गणतंत्र दिवस के मौके पर नैनीताल हाई कोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज तिवारी तिरंगा फहराया। इससे पूर्व पुलिस ने राजकीय सम्मान के साथ गॉड ऑफ़ ऑनर दिया गया। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ संपन्न किया। कार्यक्रम में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने उच्च न्यायालय परिसर में मौजूद अद्धिकारियों, कर्मचारियों और अधिवक्ताओं को संविधान का पालन करने और उसे बचाए रखने की शपथ दिलाई l इस मौके पर हाईकोर्ट के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  25वें कारगिल विजय दिवस पर सैनिकों को श्रद्धांजलि, हमें भारतीय सेना पर गर्व है- प्रवीण आर्य
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement