मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने निरीक्षण किया

नैनीताल। मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह कुंवर ने सोमवार को नैनीताल फायर स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने फायर स्टेशन में तैनात कर्मियों को जरूरी निर्देश दिए। सोमवार को नैनीताल फायर स्टेशन में मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने कार्यालय, वाचरूम, स्टोर से सम्बंधित अभिलेखों का अवलोकन किया। साथ ही वाहन व आग बुझाने में लगने वाली मशीनों के बारे मे जानकारी ली। उन्होंने भोजनालय व कर्मचारी बैरक का निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्थाएं सही करने व बेहतर साफ सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने फायर स्टेशन पर राजकीय संपत्ति का उत्तम रखाव के लिए समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों की हौसला अफजाई की। उन्होंने फायर सीजन के दृष्टिगत कर्मचारियों को परिसर में उपस्थिति व विशेष सतर्कता बनाए रखने के लिए निर्देश दिए।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं की सुरक्षा के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा का सख्त कदम, ऑपरेशन रोमियो" ने पब्लिक प्लेस पर जाम छलकाने वाले 65 आरोपियों को लिया हिरासत में, 19,500 रुपये जुर्माना, माफी मांगते आये नज़र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने की अपील सार्वजनिक स्थानों पर मर्यादा बनाए रखें, असामाजिक गतिविधियां बर्दाश्त नहीं
Advertisement