रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ वरुण चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया

नैनीताल l उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद पिथौरागढ़ द्वारा आयोजित कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालित रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ वरुण चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि जनपद में साहसिक खेलों की अपार संभावनाएं हैं विशेष रूप से रीवर राफ्टिंग की उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण देने से जहां युवाओं में खेल के प्रति रुचि पैदा होगी वहीं यह प्रशिक्षण रोजगार परक भी होगा। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि वे प्रशिक्षण को रोजगार का साधन बनाएं।
संचालन करते हुए कुमाऊँ मंडल विकास निगम के साहसिक पर्यटन प्रबंधन दिनेश गुरु रानी ने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा कुमाऊँ मंडल विकास निगम को 6 दिवसीय प्रशिक्षण की जिम्मेदारी सौंप गई है। उन्होंने कहा कि जनपद के 25 छात्रों को रीवर राफ्टिंग प्रशिक्षण के साथ-साथ आपदा प्रबंधन की जानकारी दी जाएगी। प्रतिभागियों को स्वच्छता कार्यक्रम के साथ-साथ योग प्राणायाम की भी जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में विजय पांडे ,श्रीमती किरण ऐरी ,अनीता, मोहन सिंह, वेद प्रकाश ,राजेंद्र सिंह, पदम सिंह ,अरविंद नेगी, भूपेंद्र सिंह, दीपक बिष्ट, सहित निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement