दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी के शतरंज कोच नीरज साह बने शतरंज के सीनियर राष्ट्रीय आर्बिटर

नैनीताल l अखिल भारतीय शतरंज संघ के तत्वाधान में जम्मू कश्मीर शतरंज एसोसिएशन द्वारा 6 एवं 7 सितंबर को जम्मू कश्मीर के जम्मू में दो दिवसीय सीनियर राष्ट्रीय आर्बिटर सेमिनार का आयोजन कराया गया, उक्त सेमिनार और परीक्षा के बाद दीक्षांत स्कूल के शतरंज कोच नीरज साह ने सीनियर राष्ट्रीय आर्बिटर को फीडे द्वारा अधिकृत कर दिया गया है
नीरज साह शतरंज में नैनीताल चैंपियन, उत्तराखंड चैंपियन और कुमाऊं विश्वविद्यालय चैंपियन रह चुके हैं और ओपन राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं साथ ही साथ वह राष्ट्रीय प्रशिक्षक की उपाधि भी फिडे (वर्ल्ड चेस फेडरेशन) द्वारा पूर्व (2018) में प्राप्त कर चुके हैं!
उनकी उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्य रूपक पांडे अकादमीक निदेशक समित टिक्कू एकेडमिक निर्देशिका श्रीमती स्मृति टिक्कू, किशन तिवारी,दीपक पाल आर्य, विकास पांडे,मोहन भट्ट रोहित राणा,सचिन नेगी पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नैनीताल संजीव चौधरी महासचिव उत्तराखंड शतरंज संघ,श्री ईश्वर तिवारी जिला सचिव नैनीताल शतरंज संघ,मोहम्मद जुबेर रुचिर साह,शरद तिवारी, पंकज पांडे द्वारा उन्हें बधाई दी गई! नैनीताल जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष श्री समित टिक्कू ने कहा सीनियर राष्ट्रीय आर्बिटर के तौर पर जो महत्वपूर्ण जानकारियां नीरज ने सीखी है उसका अत्यधिक लाभ शतरंज के खिलाड़ियों को मिलेगा जो कि किसी बड़ी प्रतियोगिता या बड़े मैच के दौरान उनके लिए एक निर्णायक भूमिका निभा सकता है!

Advertisement