चिल्ड्रन पार्क में अराजक तत्वों ने एक झूले को तोड़ा

नैनीतालl मल्लीताल स्थित चिल्ड्रन पार्क मैं नगर पालिका द्वारा लगाया गया एक झूला अराजक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया है l एक माह पहले नगर पालिका ने चिल्ड्रन पार्क में झूले लगाए थे झूलों में बच्चों द्वारा मस्ती की जा रही थी उसके बाद धीरे-धीरे इन झूलों में वयस्कों का कब्जा हो गया और हर वक्त इन झूलों में वयस्क झूला झूलते हुए देखेंगे बीते दिवस झूला झूलते हुए एक झूले को इनके द्वारा तोड़ दिया गया l जिससे बच्चों में काफी निराशा छाई हुई है मंगलवार को बच्चे झूलने के लिए चिल्ड्रन पार्क में पहुंचे लेकिन वहां बच्चों को झूला टूटा हुआ मिला कुछ दिन पूर्व झूला झूलने को लेकर दो गुटों में लड़ाई भी हुई थी मामला कोतवाली तक पहुंचा था l नगर वासियों ने पालिका प्रशासन से पार्क में एक कर्मचारी की तैनाती की मांग भी की थी लेकिन पालिका ने एक भी नहीं सुनी जिसके चलते आखिरकार अराजक तत्वों द्वारा एक झूले को तोड़ दिया गया l

Advertisement