बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रदीप तथा महिला वर्ग में आस्था रही चैंपियन
नैनीताल l शुक्रवार को डी एस बी परिसर द्वारा बैडमिंटन (महिला पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन डीo एसo एo मल्लीताल में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोo संजय पंत ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया तथा जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला तथा अधिक से अधिक संख्या में खेलों में प्रतिभाग करने को कहा तथा विशिष्ट अतिथि निदेशक विज़िटिंग प्रोफ़ेसर निदेशालय प्रोफ़ेसर ललित तिवारी जी ने बैडमिंटन से जुड़े खिलाड़ियों तथा उनकी उपलब्धियों पर चर्चा करी तथा ओलंपियन लक्ष्य सेन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रदीप बीपीईएस तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान हर्ष वर्धन बी ए पंचम सेमेस्टर ने प्राप्त किया। महिला वर्ग में आस्था बीपीईएस तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सुपर्णा दत्ता बीपीईएस पंचम सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय खेल दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर एन ०एस० एस० प्रभारी डॉ० विजय कुमार, विभागाध्यक्ष डॉ० संतोष कुमार, श्री मनोज बिष्ट, श्री अपूर्व बिष्ट, अनिता रावत आदि उपस्थित थे।