परिवहन विभाग के चेकिंग अभियान में 82 वाहनों के चालान , 06 सीज

नैनीताल l बुधवार को परिवहन विभाग के द्वारा नियम विरुद्व और अनधिकृत वाहन संचालन करने के अभियोग में 82 वाहनों के चालान किये और 06 को सीज किया गया। नैनीताल क्षेत्र में परिवहन कर अधिकारी प्रमोद कर्नाटक, हल्द्वानी क्षेत्र में एआरटीओ श्री जितेंद्र सिंघवान, कालाढूंगी हल्द्वानी मार्ग पर परिवहन कर अधिकारी मुकुल अग्रवाल आदि के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें ओवरलोडिंग, ओवर स्पीडिंग, रिफ्लेक्टर ,नंबर प्लेट, सीट बेल्ट ,बिना हेलमेट वाहन संचालन आदि के अभियोग में प्रवर्तन कार्रवाई की गई । प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान प्रपत्र प्रस्तुत न करने के अभियोग में पिकअप , ईरिक्शा व ऑटो सहित 06 वाहन सीज किए गए।
चेकिंग अभियान में परिवहन कार्मिक श्रीनंदन रावत , गिरीश कांडपाल, चंदन सप्याल , महेंद्र कुमार, अरविंद हांकी आदि सम्मिलित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  डॉ. सीबी सतपथी की ओर से मल्लीताल में प्रतिष्ठित शिरडी साईं मंदिर का 25वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

दिनांक 28 मार्च ,2025

Advertisement
Ad
Advertisement