विद्युत पोलों में लीकेज करेंट को रोकने के लिए चलाया चैकिंग अभियान

नैनीताल। वर्षाकाल में ट्रान्फार्मर, विद्युत पोल आदि पर लीकेज करेंट की जांच के लिए शुक्रवार को ऊर्जा निगम की ओर से शहर के विभिन्न जगहों पर परीक्षण अभियान चलाया गया। जिससे जनहानि को रोका जा सके। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता एसके सहगल ने आमजनता से अपील की है कि विद्युत के पोल या स्टेवायर को न छुयें। इसमें बिजली हो सकती है वर्षाकाल में पोल में बिजली आ सकती है। और कोई दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है। बिजली लाईन के पोल के पास अपने पशुओ को न बांधें। वर्षाकाल में पोल गीले होते जिसमें बिजली आ सकती है। उन्होंने कहा अपने घरों मे विद्युत लाईन को खुली ना छोडे और विद्युत बोर्ड पर प्लग का अवश्य इस्तेमाल करें व घरों, कार्यालयो में विद्युत ग्राउंडिंग अवश्य करें ताकि अत्यधिक विद्युत प्रवाह को रोका जा सके है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस प्रत्याशी डा. सरस्वती खेतवाल का प्रचार अभियान टांकी बैंड, आल्मा काटेज, स्नोव्यू,तारा काटेज, व्रेसाइड सात नम्बर, स्टाफ हाऊस आदि क्षेत्रों मैं किया
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement