नैनीताल नगर में आईएससी में शीर्ष पर ऑल सेंट्स कॉलेज की छात्रा

नैनीताल l आईसीएसई और आईएससी का परीक्षा फल घोषित होते ही ऑल सेंट्स कॉलेज में खुशी की लहर देखते ही बनती थी। यहां कक्षा 10 में 5 बच्चों ने कई विषयों में 100 में से 100 और कक्षा 12 की टॉपर छात्रा अरूसा बजाज ने इतिहास में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर सभी को गौरवान्वित किया।
यहां कक्षा 10 में 78 छात्राएं और कक्षा 12 में 37 बच्चे परीक्षा में बैठे और सभी अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए।
आई एस सी में अरूसा बजाज 98.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शीर्ष पर रहीं। इसके अलावा मान्या सिंह 93.5% और साम्या मित्तल 93% प्राप्त कर क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं। इसके अलावा अनुशिका सिंह ने 92.25% और मान्या चांडक ने 89.5%
आईसीएसई में आस्था साह बायोलॉजी और अंग्रेजी साहित्य में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर 94.6% अंक हासिल कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया। वहीं बायोलॉजी में ही शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली और कुल 94% अंक प्राप्त कर द्वितीय और अर्चीशा भी बायोलॉजी में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर कुल 93.4% अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं।
इसके अलावा शारीरिक शिक्षा में युविका सिंह और गृह विज्ञान में शिज़ा राशिद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 100 में से 100 अंक प्राप्त किए और आईएससी की छात्रा टॉपर छात्रा अरूसा बजाज ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए।
ऑल सेंट्स की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन जरमाया ने छात्राओं के शत प्रतिशत परीक्षाफल पर हर्ष जाहिर करते हुए इन सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  चलती बस में सिलसिलेवार चोरी की घटना का एसपी सिटी ने किया खुलासा, बैग काटकर सोने चांदी के आभूषण चोरी करने वाले 03 शातिर चोरों को नैनीताल पुलिस/एसओजी ने चोरी किये गए आभूषणों सहित किया गिरफ्तार
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement